आईपीएल के मैचों का स्थान नहीं बदलेगा: राजीव शुक्ला

आईपीएल के मैचों का स्थान नहीं बदलेगा: राजीव शुक्ला

आईपीएल के मैचों का स्थान नहीं बदलेगा: राजीव शुक्लानई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पहले श्रीलंकाई खिलाड़ियों की इस टी20 लीग में भागीदारी खतरे में पड़ गयी है, क्योंकि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने राज्य में सिंहलीज विरोधी भावनाओं के चलते श्रीलंका के क्रिकेटरों की मेजबानी करने से इन्कार कर दिया है।

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘ताजा घटनाक्रम के बाद हम स्थिति की समीक्षा कर रहे है और हम फैसला करेंगे। लेकिन टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और चेन्नई में भी मैच होंगे।’ शुक्ला ने कहा, ‘‘हमें दो बातें ध्यान में रखनी होंगी। हमें स्थानीय लोगों की भावनाओं पर भी गौर करना होगा और साथ ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देनी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि स्थानीय प्रशासन कुछ कहता है तो हमें उनकी बात सुननी होगी क्योंकि टूर्नामेंट कराने के लिये सुरक्षा व्यवस्था जैसे मसलों के लिये हमें स्थानीय प्रशासन की मदद चाहिए। हम स्थानीय प्रशासन की सलाह को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। ’’ शुक्ला ने कहा कि अंतिम फैसला करने से पहले वह सभी फ्रेंचाइजी और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मसले पर फ्रेंचाइजी टीमों के साथ बात करेंगे। वे भी स्थिति को समझते हैं। हम उन्हें विश्वास में लेंगे। हम श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से भी बात करेंगे। वे भी स्थिति को समझते हैं। ’’ शुक्ला ने कहा कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों को लेकर स्थलों पर कोई मसला नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘यह मसला केवल चेन्नई से जुड़ा है। श्रीलंकाई खिलाड़ी अन्य स्थलों पर भाग ले सकते हैं। ’’ जयललिता ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि केंद्र बीसीसीआई से कहे कि वह श्रीलंकाई खिलाड़ियों, अधिकारियों, अंपायरों और सहयोगी स्टाफ को राज्य में होने वाले मैचों में भाग लेने की अनुमति नहीं दे। उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका सरकार की कार्रवाई के खिलाफ तमिलनाडु में उपजी घृणा और गुस्से को ध्यान में रखते हुए तमिलनाडु सरकार का मानना है कि जिन मैचों में श्रीलंकाई खिलाड़ी, अंपायर और अन्य अधिकारी शामिल हों उन्हें तमिलनाडु में नहीं खेला जाना चाहिए। ’’

श्रीलंका के खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमागे ने कहा कि यदि बीसीसीआई या भारत सरकार श्रीलंकाई खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाती है तो उन्हें चेन्नई में होने वाले मैचों में भाग नहीं लेने के लिये कहा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने बीसीसीआई को लिखा है कि क्या वे हमारे खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया करा सकते हैं। हमने विदेश मंत्रालय से भी आग्रह किया है कि वे भारत सरकार से कहें कि क्या वह हमारे खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया कराएगी। हमारे खिलाड़ियों को सुरक्षा मुहैया कराने पर ही वे चेन्नई में होने वाले आईपीएल मैचों में भाग लेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम तमिलनाडु सरकार के संपर्क में नहीं है। हम केवल बीसीसीआई और भारत सरकार से बात कर रहे हैं। हमारे बीसीसीआई के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं और हम चाहते हैं कि सुरक्षा मिलने पर खिलाड़ी आईपीएल में भाग लें। ’’ श्रीलंका के खेल मंत्री ने साफ किया कि भारत के अन्य शहरों में खेलना कोई मसला नहीं है। बीसीसीआई चेन्नई के मैचों को दूसरे स्थान पर आयोजित करने पर विचार नहीं कर रहा है लेकिन उसे क्वालीफायर वन और एलिमिनेटर को लेकर स्थिति की समीक्षा कर सकता है। फ्रंेचाइजी लीग मैचों में तो श्रीलंकाई खिलाड़ियों को बिठा सकती हैं लेकिन एलिमिनेटर जैसे महत्वपूर्ण मैचों में वह ऐसा नहीं चाहेंगी। ऐसी स्थिति में 21 और 22 मई को होने वाले क्वालीफायर वन और एलिमिनेटर किसी अन्य शहर में आयोजित किये जा सकते हैं।
लीग चरण में मुंबई इंडियन्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और हैदराबाद सनराइजर्स को क्रमश: लेसिथ मलिंगा, माहेला जयवर्धने और कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ियों को बाहर बिठाना पड़ सकता है।

किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर बाकी सभी फ्रेंचाइजी टीमों के पास कम से कम एक श्रीलंकाई खिलाड़ी है। आईपीएल में भाग लेने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी इस प्रकार हैं .. चेन्नई सुपरकिंग्स... अकिला धनंजय और एन कुलशेखरा। दिल्ली डेयरडेविल्स .. माहेला जयवर्धने (कप्तान) और जीवन मेंडिस। कोलकाता नाइटराइडर्स .. सचित्रा सेनानायके। मुंबई इंडियन्स .. लसिथ मालिंगा। पुणे वारियर्स इंडिया .. अजंता मेंडिस और एंजेला मैथ्यूज। राजस्थान रायल्स .. कुशाल जेनिथ परेरा। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर .. मुथया मुरलीधरन और तिलकरत्ने दिलशान। सनराइजर्स हैदराबाद .. कुमार संगकारा और तिसारा परेरा।

First Published: Tuesday, March 26, 2013, 17:35

comments powered by Disqus