`आईपीएल के लिए विंडो नहीं बनाएगा ICC`

`आईपीएल के लिए विंडो नहीं बनाएगा ICC`

मेलबर्न : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने आज कहा कि वैश्विक संस्था भविष्य दौर कार्यक्रम में आईपीएल को जगह देने के विचार पर गौर नहीं करेगी क्योंकि ऐसा करने पर अन्य घरेलू टी20 लीग को भी ऐसी ही छूट देनी होगी।

लोर्गट ने कहा, इसका (आईपीएल के लिए विंडो तैयार करना) नतीजा यह होगा कि हम बिग बैश लीग के साथ क्या करेंगे। हम अन्य प्रीमियर लीग के साथ क्या करेंगे। श्रीलंका जल्द ही लीग लांच कर रहा है, बांग्लादेश की भी लीग है। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि लोग कह सकते हैं आईपीएल लुभावनी लीग है लेकिन जब आप एक विशेष सदस्य को विंडो (भविष्य दौर कार्यक्रम में जगह देना) मुहैया कराओगे तो आपको यह तथ्य ध्यान में रखना होगा कि अपको अन्य सदस्यों के साथ भी ऐसा ही करना होगा। यही कारण है कि हम किसी भी घरेलू लीग के लिए विंडो मुहैया कराने के समर्थन में नहीं हैं।

इस साल आईपीएल और अन्य टूर्नामेंटों की तारीखों में टकराव में कारण वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों और आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी घरेलू श्रृंखला में से एक को चुनना पड़ा। अगले साल भी ऐसी की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आईपीएल के दौरान न्यूजीलैड का इंग्लैंड दौरा और इंग्लैंड में ही एशेज श्रृंखला है। न्यूजीलैंड को हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण में इंग्लैंड का दौरा करना है।

लोर्गट 2011-12 सत्र के अंत में ऑस्ट्रेलिया के वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर रहने के लिए उसे आईसीसी वनडे शील्ड देने यहां आए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि राष्ट्रीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए वह सब मदद कर रहे हैं जो वह कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 17:25

comments powered by Disqus