Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 14:11

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि वह आईपीएल के अगले सत्र के लिये उपलब्ध है क्योंकि उन्हें हल्का पीलिया हुआ है । गंभीर ने कहा कि वह चार पांच दिन में मैदान पर लौट आयेंगे ।
उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल के लिये उपलब्ध हूं । मुझे हल्का पीलिया हुआ है जो चार पांच दिन में ठीक हो जायेगा। गंभीर के मैनेजर ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तीन अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहले मैच में वह उपलब्ध रहेंगे ।
गंभीर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में घायल शिखर धवन की जगह भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन पीलिया के कारण वह नहीं खेल सके । (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 14:11