Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 17:21
नई दिल्ली : डेक्कन क्रानिकल होल्डिंग्स लिमिटेड ने आज आईपीएल फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स के संभावित खरीदारों को निविदा जारी करके बोलियां आमंत्रित की है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कार्यसमिति ने सोमवार को डीसीएचएल को देश के प्रमुख अखबारों में निविदा सूचना जारी करने की अनुमति दे दी थी।
निविदा सूचना में कहा गया है, ‘डीसीएचएल द्वारा जारी इस निविदा आमंत्रण के जरिए जिसकी बोली सफल रहेगी, उसे डेक्कन चार्जर्स आईपीएल टीम की मिल्कियत और संचालन का अधिकार मिलेगा। टीम का बेस हैदराबाद ही रहेगा जो 2013 से आगे हर सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेगी और मौका (क्वालीफाई करने पर) मिलने पर चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी।’ इसमें यह भी शर्त है कि टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स ही रहेगा और खरीदार को मौजूदा मालिक के बकाया का भुगतान करना होगा।
निविदा आमंत्रण और संबंधित दस्तावेज मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय से 7 सितंबर के बाद से लिए जा सकते हैं। इसके लिए पांच लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट या पे आर्डर देना होगा। आईपीएल संविधान के तहत बोली की रकम का पांच प्रतिशत हिस्सा बीसीसीआई को जाता है। बोली जमा करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर दोपहर 12 बजे तक है। उसी दिन बोली जीतने वाले का ऐलान किया जाएगा। नए खरीदार को आईपीएल के पांचवें सत्र से डेक्कन चार्जर्स के खिलाड़ियों की तनख्वाह चुकानी पड़ सकती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 17:08