आईपीएल नहीं खेलने से पाक खिलाडि़यों को फायदा: मिसबाह

आईपीएल नहीं खेलने से पाक खिलाडि़यों को फायदा: मिसबाह

 आईपीएल नहीं खेलने से पाक खिलाडि़यों को फायदा: मिसबाह कराची : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने से उनके खिलाड़ियों को फायदा ही है जो चैम्पियंस ट्राफी में तरोताजा होकर उतर सकेंगे।

मिसबाह ने कहा कि आईपीएल लंबा टूर्नामेंट है और इतनी यात्रा खिलाड़ियों के लिये थकाउ हो सकती है। हम ब्रेक के बाद इंग्लैंड जा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि चैम्पियंस ट्राफी से पहले हमें स्काटलैंड और आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलने है जिससे हमें टीम संयोजन बनाने में मदद मिलेगी।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के बाद आईपीएल में नहीं खेला है। चैम्पियंस ट्राफी के बारे में मिसबाह ने कहा कि यदि टीम भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को पछाड़कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो खिताब जीत सकती है। उन्होंने कहा कि हमारा ग्रुप कठिन है और सभी टीमें खिताब की दावेदार है। भारत के खिलाफ कहीं भी खेलने पर काफी दबाव होता है और इंग्लैंड का माहौल भारत या पाकिस्तान से अलग नहीं होगा। मिसबाह ने टीम की रवानगी से पहले कहा कि भारतीय टीम बेहतरीन वनडे टीम है और उसकी बल्लेबाजी बहुत मजबूत है। दोनों टीमों के समर्थकों की इंग्लैंड में कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ग्रुप मैच आसान नहीं होंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 12:02

comments powered by Disqus