आईपीएल नीलामी से पाक क्रिकेटर फिर बाहर

आईपीएल नीलामी से पाक क्रिकेटर फिर बाहर

आईपीएल नीलामी से पाक क्रिकेटर फिर बाहरनई दिल्ली : पहले सत्र के बाद इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हुए पाकिस्तानी क्रिकेटरों को अप्रैल-मई में होने वाले छठे सत्र के लिये खिलाड़ियों की नीलामी की सूची से बाहर रखा गया है ।

रविवार को 101 खिलाड़ियों की नीलामी होगी जिसमें पाकिस्तान का कोई क्रिकेटर शामिल नहीं है । भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली दिसंबर में ही हुई है ।

आईपीएल में सिर्फ 2008 में हुए पहले सत्र में पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल थे । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उन्हें आईपीएल में शामिल करने की लंबे समय से मांग कर रहा है लेकिन इस साल तो ऐसा नहीं हो सका ।

इसका इस महीने की शुरूआत में नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों की नृशंस हत्या से उपजे तनाव से कोई सरोकार नहीं है । पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बाहर रखने की कवायद दिसंबर में ही शुरू हो गई थी । बीसीसीआई ने हालांकि संकेत दिया था कि उन्हें नीलामी का हिस्सा बनाया जायेगा ।

आईपीएल के एक आला अधिकारी ने कहा कि टीमों के बारे में फैसला फ्रेंचाइजी को करना है । फ्रेंचाइजी ने काफी पैसा लगाया है और वे पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते । हाल ही में पाकिस्तानी हाकी खिलाड़ियों को हाकी इंडिया लीग का एक भी मैच खेले बगैर वापिस लौटना पड़ा था । इसी तरह यहां विश्व कप खेलने आई पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम का बेस मुंबई से हटाकर कटक कर दिया गया । (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 19:10

comments powered by Disqus