Last Updated: Friday, September 14, 2012, 23:58

नई दिल्ली: कर्ज से दबे डेक्कन चार्जर्स के साथ बीसीसीआई ने शुक्रवार अनुबंध रद्द कर दिया । इसके साथ ही परेशानियों से घिरे आईपीएल फ्रेंचाइजी की किस्मत को लेकर बना संदेह खत्म हो गया ।
डेक्कन के अनुबंध को खत्म करने का फैसला चेन्नई में आईपीएल की शासकीय परिषद की बैठक में किया गया ।
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन ने डेक्कन चार्जर्स के साथ अनुबंध खत्म करने का फैसला अन्य सदस्यों के साथ सलाह मशविरे के बाद किया ।
आगे के कदम के लिए बीसीसीआई कार्यकारी समिति की शनिवार यानी 15 सितंबर को बैठक होगी ।
इस बीच बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि नयी आईपीएल टीम के लिए ताजा टेंडर जारी किया जा सकता है । सूत्रों ने कहा, ‘‘ शासकीय परिषद की शनिवार को होने वाली बैठक में इस विकल्प पर विचार विमर्श किया जाएगा क्योंकि हम चाहते हैं कि आईपीएल के अगले एडीशन में नौ टीमें भाग लें ।’’
First Published: Friday, September 14, 2012, 23:58