आईपीएल में कर उल्लंघन की जांच होनी चाहिए - Zee News हिंदी

आईपीएल में कर उल्लंघन की जांच होनी चाहिए




नई दिल्ली : केन्द्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने गुरुवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन में कर उल्लंघन के आरोपों को गंभीरता से देखा जाना चाहिए और भारतीय क्रिकेट बोर्ड से कहा कि उसका सूचना के अधिकार (आरटीआई) के अंतर्गत आना उसके अपने भले की लिए ही है।

 

माकन ने कहा कि सूचना के अधिकार के कानून के दायरे में बीसीसीआई सहित राष्ट्रीय खेल महासंघों में लाकर ही उनके कामकाज में पारदर्शिता लायी जा सकती है जिसे संशोधित राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक में शामिल किया गया है।

 

बॉलीवुड सुपर स्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरूख खान से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की है। यह पूछताछ आईपीएल दो में वित्तीय अनिमिताओं को लेकर हुई है। माकन ने कहा कि यह बात अगर सही है तो इस तरह के मामले भविष्य में नहीं होने चाहिए।

 

पंचायत युवा क्रीडा और खेल अभियान (पीवाईकेकेए) पर्यवेक्षकों की बैठक के इतर माकन ने संवाददाताओं से कहा, इस तरह के चीजें नहीं होनी चाहिए सरकार को इसको देखना होगा। प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियां आईपीएल और इससे जुडे मामले देख रहें हैं।

 

उन्होंने कहा, क्रिकेट बोर्ड को जो पैसा मिल रहा है वह जनता का है और निजी कंपनियों को इसका फायदा नहीं होना चाहिए। यह पैसा खेल प्रेमियों का है और इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए। बीसीसीआई के सूचना के अधिकार के दायरे में आने से बचने के प्रयासों पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए माकन ने कहा कि बीसीसीआई और राष्ट्रीय खेल महासंघों के आरटीआई के अंतर्गत आने के बाद ही इस तरह के विवादों से बचा जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 10, 2011, 17:50

comments powered by Disqus