Last Updated: Tuesday, September 27, 2011, 13:24
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन-5 में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिल सकता है. आईपीएल के नए अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपने एक बयान में कहा कि आईपीएल के अगले सीजन में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को खेलने की इजाजत मिल सकती है.
शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर आईपीएल में खेलने पर पाबंदी नहीं लगाई गई है.
उन्होंने कहा कि आईपीएल में पाकिस्तानी अंपायरों को पहले से ही चुन लिया गया है. इस बात की पूरी संभावना है कि कुछ क्रिकेटरों को भी इसके लिए चुना जा सकता है. इसके लिए उन्होंने विकल्प खुला रखा है.
राजीव शुक्ला ने बताया की एक बैठक के दौरान इस बात पर सहमति बनी है कि 2012 में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बुलावा जा सकता है. इसपर किसी को आपत्ति नहीं है. गौरतलब है कि 2008 में मुंबई में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा नहीं दिया गया था. इस कारण वे आईपीएल नहीं खेल पा रहे थे.
First Published: Tuesday, September 27, 2011, 18:54