आईपीएल में खेलना चाहते हैं योहान ब्लैक

आईपीएल में खेलना चाहते हैं योहान ब्लैक

लंदन : एक समय क्रिकेटर के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले फर्राटा धावक योहान ब्लैक अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना चाहते हैं। आईपीएल का दावा है कि वह जहीर खान से तेज गेंदबाजी कर सकते हैं।

ब्लैक ने लंदन ओलंपिक में 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में जमैका के अपने हमवतन उसैन बोल्ट के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था। बोल्ट की तरह वह भी क्रिकेट से गहरा लगाव रखते हैं।

ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं लेकिन उन्हें युवा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का खेल देखना पसंद है।

कैरेबियाई देश जमैका के इस धावक ने 9 . 75 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करके रजत पदक हासिल करने में बाद पत्रकारों से कहा, मैं आईपीएल में खेलना चाहता हूं। मैं इसके लिये कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं सच कह रहा हूं। मैं क्रिकेट को चाहता हूं और भारत क्रिकेट का दीवाना है।

उन्होंने कहा, मैं दायें हाथ का तेज गेंदबाज हूं। मैं बहुत तेज गेंद कर सकता हूं। सच तो यह है कि मैं जहीर खान से तेज गेंदबाजी कर सकता हूं।

ब्लैक ने कहा कि वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और इसलिए वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को पसंद करते हैं तथा मौका मिले तो इसी टीम से खेलना भी चाहते हैं।

इस फर्राटा धावक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वह क्रिकेट को बहुत चाहते हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है तो इस खेल से जुड़ जाते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 16:33

comments powered by Disqus