आईपीएल में पाक खिलाड़ियों पर फैसला 14 को - Zee News हिंदी

आईपीएल में पाक खिलाड़ियों पर फैसला 14 को



नई दिल्ली. आईपीएल के नव नियुक्त अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि 14 अक्तूबर को होने वाली आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में इस टूर्नामेंट के अगले सत्र में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी के बारे में फैसला किया जाएगा.

 

गौरतलब है कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने 2008 मुंबई हमले के बाद से आईपीएल में भाग नहीं लिया है, लेकिन शुक्ला का कहना है कि इसका यह मतलब नहीं है कि सीमापार के खिलाड़ियों को इसमें खेलने की बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जाएगी.

 

एक साक्षात्कार में राजीव शुक्ला ने कहा, ‘इस बारे में फैसला संचालन परिषद करेगी. पाकिस्तान को बतौर देश आईपीएल से प्रतिबंधित नहीं किया गया है. किसी एक को प्रतिबंधित करने का कोई सवाल ही नहीं है.’ स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया की यात्रा पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के साथ गए शुक्ला ने विमान पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने को लेकर अंतिम निर्णय आईपीएल फ्रेंचाइजियों को करना है.

 



उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में कोई फैसला करना पूरी तरह से टीम मालिकों के उपर है कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेना चाहते हैं या नहीं. हमें इस बारे में कोई फैसला करने से पहले कुछ खास बातें ध्यान में रखनी होंगी.  भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने मोहाली में विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने की वकालत की थी और शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई भी ऐसा चाहता है.

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई का मित्र बताते हुए शुक्ला ने कहा, ‘हमने साथ मिलकर काम किया है. कुछ मुद्दों का हल निकालना है. इसके बाद ही हम इस बारे में सोच सकते हैं. (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 9, 2011, 14:23

comments powered by Disqus