Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 17:44
नई दिल्ली : भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव पूरी तरह फिट हैं और दोबारा धमाल करने को तैयार हैं लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग के छठे चरण के दौरान अपने शरीर पर पड़ने वाले बोझ के प्रति सतर्क होना चाहते हैं।
विदर्भ के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं अब एक महीने से नेट में गेंदबाजी कर रहा हूं और मैं पूरी तरह से पीठ की चोट से उबर गया हूं। मैं दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये पहले मैच से ही उपलब्ध रहूंगा। लेकिन मैचों की संख्या और इसके लिये होने वाली यात्रा को देखते हुए मुझे इससे पड़ने वाले बोझ के प्रति भी सतर्क होना होगा। मैं इस संबंध में अपने कोचों से बात करूंगा। ’’ यादव ने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच मोटेरा में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। वह कल विदर्भ के लिये सैयद मुश्ताक अली टी20 मैच में ओड़िशा के खिलाफ वापसी करेंगे।
उन्होंने नौ टेस्ट में अभी तक 32 विकेट चटकाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चार महीने में यह मेरा पहला प्रतिस्पर्धी मैच होगा। भले ही आप नेट पर कितना भी अभ्यास कर लो, लेकिन फिटनेस का सही अंदाजा मैच खेलकर ही हो पाता है। इससे ही पता चलेगा कि मैं कैसी गेंदबाजी कर रहा हूं।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 17:44