आईपीएल: शाहरूख से ईडी ने की पूछताछ - Zee News हिंदी

आईपीएल: शाहरूख से ईडी ने की पूछताछ



मुंबई : आईपीएल की टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ का असली मालिक के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को तलब कर उनसे करीब छह घंटे पूछताछ की।

 

सूत्रों के अनुसार ईडी बीते दो साल से आईपीएल में टीमों की हिस्सेदारी और मालिकाना हक को लेकर उठे सवालों के बाद बीते दो साल से ईडी मामले की पड़ताल में जुटी है। इसी सिलसिले में गत शनिवार को शाहरूख को नोटिस भेजकर ईडी ने अपने नरीमन पाइंट स्थित मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था।

 

पूछताछ के बाद शाहरूख के बयान भी दर्ज किए गए। ज्ञातव्य है कि कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में विदेशी पैसा लगा होने की बात सामने आने के बाद ईडी ने इस पर शिकंजा कस दिया था तथा वह जानना चाह रही है कि इस टीम के पीछे असली चेहरा कौन है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 9, 2011, 16:30

comments powered by Disqus