आईपीएल सट्टेबाजी मामले में एक और गिरफ्तारी

आईपीएल सट्टेबाजी मामले में एक और गिरफ्तारी

आईपीएल सट्टेबाजी मामले में एक और गिरफ्तारीमुंबई : आईपीएल के हालिया सीजन के दौरान सट्टेबाजी के मामले में राजस्थान से पकड़े जाने के बाद एक सट्टेबाज को आज यहां गिरफ्तार कर लिया गया जो सट्टा लगाते समय पाकिस्तान और दुबई में अपने साथियों के साथ संपर्क में रहता था। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि आईपीएल सट्टेबाजी मामले में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिकारी ने कहा कि अपराध शाखा के दल ने एक गुप्त सूचना पर राकेश कुमार गंगवाल (50) को कल जयपुर में उसके घर से उठाया और उसे मुंबई लाया गया जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को कल एक अदालत में पेश किया जाएगा।

गंगवाल एक अन्य सट्टेबाज रमेश व्यास के माध्यम से पाकिस्तान के तीन और दुबई के दो सट्टेबाजों के साथ संपर्क में था। व्यास भी इस मामले में पहले से जेल में है। गंगवाल जिन पांच विदेशी सट्टेबाजों से संपर्क में था उनके कोड बबलू, मास्टर सलमान, जावेद यूबीएल, 100 और विक्की 26 हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 22:51

comments powered by Disqus