आईपीएल स्टाइल की कुश्ती लीग दोबारा से स्थगित

आईपीएल स्टाइल की कुश्ती लीग दोबारा से स्थगित

नई दिल्ली : ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में पहलवानों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद प्रस्तावित इंडियन कुश्ती लीग (आईडब्ल्यूएल) के आयोजन पर कोई सकारात्मक असर पड़ता नहीं दिख रहा है क्योंकि संभावित फ्रेंचाइजी टीमों के कम उत्साह के कारण इसे दोबारा स्थगित कर दिया गया है।

वर्ष 2012 ओलंपिक में भारतीय पहलवानों के शानदार प्रदर्शन के बाद क्रिकेट की लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर आईडब्ल्यूएल की घोषणा की गयी थी जिसे इस साल जनवरी-फरवरी में शुरू होना था। इसे बाद में नवंबर तक के लिये स्थगित कर दिया और अब इंतजार लंबा होता जा रहा है।

आईडब्ल्यूएल के आयुक्त और अध्यक्ष जीएस मंडेर ने कहा, ‘इस साल प्रस्तावित लीग कराने की कोई संभावना नहीं है। हम इसे बहुत बड़े स्तर पर आयोजित कराना चाहते हैं जिसमें विश्व स्तरीय पहलवानों की भागीदारी शामिल हो और इसकी ईनामी राशि भी काफी हो। इसके लिये भारी निवेश की जरूरत है और हम अब भी इस पर काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अब हमने अगले साल सितंबर में विश्व चैम्पियनशिप के बाद इसे नवंबर में आयोजित करने की योजना बनायी है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 17:34

comments powered by Disqus