Last Updated: Monday, August 19, 2013, 12:34
लखनऊ : अवध वॉरियर्स को इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली चरण में हैदराबाद हॉटशॉट्स से हाने वाली विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीतने वाली पीवी सिंधु की नेतृत्व वाली यह टीम रविवार को अपने ही घर बांगा बीट्स के हाथों 1-4 से हार गई।
पुरुष एकल के बाद महिला एकल में खुद सिंधु की हार ने वॉरियर्स को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसके बाद पुरुष युगल जोड़ीदारों ने जीत हासिल करके नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की लेकिन दूसरे पुरुष एकल मैच में बांगा बीट्स के आयकन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप के हाथों के. श्रीकांत की हार के साथ वॉरियर्स मुकाबला हार गए।
ऐसा लगा था कि वॉरियर्स अंतिम मिश्रित युगल मैच को जीतकर हार के अंतर को कम कर लेंगे लेकिन किडो मार्किस और के. मनीषा की उनकी जोड़ी को बांगा बीट्स के कार्टसन मोंगेनसेन और केरोलिना मारिन के हाथों 20-21, 21-16, 11-8 से हार मिली। यह मैच 41 मिनट चला।
वॉरियर्स के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले पुरुष एकल मुकाबले में बांगा बीट्स टीम के हू युन ने वॉरियर्स के चोंग वेंग फेई को हराया। युन ने यह मैच 21-11, 21-20 से जीता। यह मैच 46 मिनट चला। इसके बाद महिला एकल मैच में वॉरियर्स की आयकन सिंघु को चौंकाने वाली हार मिली। अपने घरेलू दर्शकों के सामने पहली बार खेल रहीं सिंधु को केरोलिना मारिन ने 43 मिनट में 21-16, 21-13 से हराया।
सिंधु की यह लगातार दूसरी हार है। उन्हें दिल्ली चरण में हैदराबाद हॉटशॉटस की सायना नेहवाल ने हराया था। इस हार के बाद हालांकि मथायस बोए और मार्किल किडो की जोड़ी ने बांगा बीट्स के कार्टसन मोंगेनसेन और अक्षय देवाल्कर को पुरुष युगल मैच में हराकर वॉरियर्स को पहली जीत दिलाई। बोए और मथायस ने देवाल्कर और कार्टसन को 21-14, 21-19 से हराया। यह मैच 30 मिनट चला।
बोए और किडो की यह मेहनत टीम के काम न आई क्योंकि बांगा बीट्स के आयकन खिलाड़ी कश्यप ने दिन के दूसरे पुरुष एकल मुकाबले में श्रीकांत को 20-21, 21-11, 11-9 से हरा दिया। यह मैच 54 मिनट चला। यहां से बीट्स 3-1 की बढ़त हासिल कर चुके थे। बांगा बीट्स ने आईबीएल के पहले संस्करण में पहली जीत हासिल की है। बांगा बीट्स को दिल्ली चरण के पहले मुकाबले में मुम्बई मास्टर्स ने 3-2 से हराया था जबकि वॉरियर्स को अपने पहले चरण के मुकाबले में हैदराबाद हॉटशॉटस से 2-3 से हार मिली थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 12:34