आईबीएल: अब तक केवल सायना नेहवाल है अजेय

आईबीएल: अब तक केवल सायना नेहवाल है अजेय

आईबीएल: अब तक केवल सायना नेहवाल है अजेयहैदराबाद : इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के पहले संस्करण में अब तक सिर्फ सायना नेहवाल ही अजेय रही हैं। सायना ने अपने खाते के सभी पांच मैच जीते हैं। हैदराबाद हॉटशॉट्स की आइकन खिलाड़ी सायना ने अपने प्रेरणादायी प्रदर्शन के दम पर हॉटशॉट्स को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है। बुधवार को उनकी टीम का सामना पुणे पिस्टंस के साथ होगा।

हॉटशॉट्स को पांच में से तीन मैचों में जीत मिली लेकिन सायना अजेय रहीं। सायना ने अपने पहले हाईप्रोफाइनल मैच में अवध वॉरियर्स की पीवी सिंधु को 21-19, 21-8 से हराया था।

दिल्ली में 15 अगस्त को हुए इस मैच में सिंधु ने पहले गेम में सायना को डरा दिया था लेकिन सायना ने अपने अनुभव के दम पर विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीतकर लौंटी सिंधु को पछाड़ा था। इसके बाद सायना मैच दर मैच बेहतर होती चलीं गई। अपने दूसरे मुकाबले में सायना ने क्रिश दिल्ली स्मैशर्स की अरूंधति पंटावने को 21-6, 21-8 से हराया। यह अलग बात है कि उनकी टीम यह मुकाबला हार गई।

तीसरे मैच में सायना ने विश्व की तीसरी वरीय महिला स्टार जूलियन शेंक को हराया। पिस्टंस की स्टार खिलाड़ी शेंक को सायना ने 17-21, 21-19, 11-6 से हराया। यह मैच उम्मीद के मुताबिक रोमांचक रहा। शेंक के खिलाफ सायना ने आईबीएल में अपना अब तक का सबसे लम्बा मैच खेला। यह मैच एक घंटे चला। अपने चौथे मैच में सायना ने मुम्बई मास्टर्स की पीसी तुलसी को 21-7, 21-10 से पछाड़ा।

इसके बाद सायना ने बांगा बीट्स की ताई जू यिंग को अपने घरेलू दर्शकों के सामने 21-17, 14-21, 11-8 से हराया। यह मैच 54 मिनट चला। सायना को दूसरे गेम में हार मिली लेकिन उन्होंने इससे उबरकर मैच अपने नाम किया। वह हालांकि अपनी टीम को हार से नहीं बचा सकीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 16:24

comments powered by Disqus