Last Updated: Saturday, August 24, 2013, 15:29
बेंगलुरु : बंगा बीट्स को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी और ऐसे में टीम कल यहां इंडियन बैडमिंटन लीग में कृष दिल्ली स्मैशर्स के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
बंगा बीट्स को अपने पिछले मुकाबले में पुणे पिस्टंस के हाथों कल 1-4 से हार का सामना करना पड़ा और टीम आठ अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर चल रही है। अवध वारियर्स के भी आठ अंक हैं लेकिन लखनऊ की टीम बेंगलुरु की टीम से ऊपर है। बेंगलुरु की टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के लिए ना सिर्फ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे बल्कि अन्य नतीजों के भी अपने पक्ष में रहने की उम्मीद करनी होगी।
बंगा बीट्स के पास कल जीत दर्ज करके अपने अभियान को पटरी पर लाने का बेहतरीन मौका है क्योंकि दिल्ली की टीम भी परेशानियों से जूझ रही है। दिल्ली को उसके पिछले मैच में अवध वारियर्स ने 4-1 से हराया था। दिल्ली की टीम अंक तालिका में अंतिम पायदान पर चल रही है। दिल्ली के खिलाफ बंगा बीट्स को हर हाल में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी क्योंकि उसे अपने अंतिम मैच में अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैदराबाद हाटशाट्स से भिड़ना है और इस मैच में उसकी राह आसान नहीं होगी।
अपनी सरजमीं पर पहला मैच खेल रही बंगा बीट्स की टीम घरेलू दर्शकों को जश्न मनाने का मौका देना चाहेगी। पुणे पिस्टंस के खिलाफ पारूपल्ली कश्यप और हू युन ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करके टीम को निराश किया। हू युन को अनूप श्रीधर जबकि कश्यप को सौरभ वर्मा के हाथों हार झेलनी पड़ी। टीम को कार्सटन मोगेनसन और अक्षय दिवालकर की जोड़ी से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्हें जोकिम फिशर नील्सन और कियोंग टेन वी की जोड़ी के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।
अपर्णा बालन और अक्षय की जोड़ी मिश्रित युगल में काफी मजबूत नहीं है जो बीट्स की परेशानी का सबब रहा है। दूसरी तरफ दो हार ने स्मैशर्स की राह मुश्किल कर दी है जो अंतिम स्थान पर चल रहा है। टीम की ओर से बून हियोंग टेन और किएन कीट कू की पुरूष युगल जोड़ी ही लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है।
साई प्रणीत ने टीम को कुछ अच्छे नतीजे दिए हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। ज्वाला गुट्टा अगर चोट के बाद वापसी करती हैं तो मिश्रित युगल में टीम का दावा मजबूत होगा। एकल हालांकि दिल्ली की टीम के लिए चिंता का सबब हैं। डेरेन ल्यू पहले मैच में प्रभावी रहे लेकिन पिछले दो मैचों में ली चोंग वेई और आरएमवी गुरु साईदत्त ने उन्हें आसानी से हराया दिया। थाईलैंड की निचोन जिंदापोन और के श्रीकांत ने भी टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 24, 2013, 15:29