आईबीएल: ली चोंग वेई पहले मैच में नहीं खेलेंगे

आईबीएल: ली चोंग वेई पहले मैच में नहीं खेलेंगे

नई दिल्ली : इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) की फ्रेंचाइजी टीम मुम्बई मास्टर्स के आइकन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है, जिसके कारण वह आईबीएल में अपने पहले मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

सर्वोच्च विश्व वरीय मलेशिया के ली चोंग वेई पहले आईबीएल टूर्नामेंट में गुरुवार को बांगा बीट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाले थे। वेई बुधवार को हुए आईबीएल के उद्घाटन समारोह में भी उपस्थित नहीं रह सके थे। हालांकि गुरुवार को अपनी टीम मुम्बई मास्टर्स के पहले मुकाबले के लिए उनके समय पर आ जाने की उम्मीद की जा रही थी। वेई अब शुक्रवार की रात तक ही आ पाएंगे।

हाल ही में चीन के क्वांगचो में संपन्न हुए विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में वेई के पैर की मांसपेशी में खिंचाव आ गया था। इसके चलते वेई को चीन के लिन डैन के खिलाफ मैच से हटना पड़ा था। पैर की मांसपेशी में तेज खिंचाव के चलते वेई अभी भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाए हैं।

आईबीएल की वाणिज्यिक सहयोगी स्पोर्टी सोल्यूशंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चड्ढा ने बताया कि ली चोंग वेई शुक्रवार की रात तक भारत पहुंचेंगे। वह बुधवार को आने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपनी यात्रा मुल्तवी कर दी है। उनका टखना चोटिल है, लेकिन आईबीएल में खेलने के लिए उनके शीघ्र ही स्वस्थ हो जाने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 20:16

comments powered by Disqus