आईबीएल: सिंधु ने दिखाया दम, वॉरियर्स को दिलाई बराबरी

आईबीएल: सिंधु ने दिखाया दम, वॉरियर्स को दिलाई बराबरी

आईबीएल: सिंधु ने दिखाया दम, वॉरियर्स को दिलाई बराबरीबेंगलुरु : आयकन खिलाड़ी पीवी सिंधु के हरफनमौला खेल की बदौलत अवध वॉरियर्स टीम ने कांतिरावा स्टेडियम में गुरुवार को जारी इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के पहले संस्करण के दूसरे सेमीफाइनल में मुम्बई मास्टर्स के खिलाफ 1-1 की बराबरी कर ली है।

सिंधु ने महिला एकल मैच में मास्टर्स की टिने बायून को 21-16, 21-13 से हराया। सिंधु ने बायून के खिलाफ 33 मिनट में जीत दर्ज की। बायून पर सिंधु की यह लगातार दूसरी जीत है। उन्होंने 24 अगस्त को इसी स्टेडियम में बायून को मात दी थी।

इससे पहले, आयकन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने पहला पुरुष एकल मैच जीतते हुए मास्टर्स को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। विश्व के सर्वोच्च वरीय पुरुष खिलाड़ी वेई ने वॉरियर्स के आरएमवी गुरुसाई दत्त को 21-15, 21-7 से हराया। यह मैच 38 मिनट चला। वेई की आईबीएल में यह पांचवीं जीत है। वह दिल्ली और लखनऊ चरण में नहीं खेल सके थे लेकिन उसके बाद से उन्होंने अपनी टीम के लिए चार एकल और एक मिश्रित युगल मैच जीते हैं।

विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी वॉरियर्स टीम ने छह टीमों की तालिका में दूसरे क्रम पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए स्थान सुरक्षित किया है। दूसरी ओर, मास्टर्स लीग स्तर पर चौथे क्रम पर रहे थे। सायना नेहवाल के नेतृत्व वाली हैदराबाद हॉटशॉट्स टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। उसने बुधवार को हैदराबाद में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पुणे पिस्टंस को पराजित किया।

पुरस्कार राशि (10 लाख डॉलर) के लिहाज से विश्व की सबसे बड़ी बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल 31 अगस्त को मुम्बई में खेला जाना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 29, 2013, 21:49

comments powered by Disqus