Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 00:36

मुंबई : शीर्ष भारतीय साइना नेहवाल ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आज यहां आईबीएल महिला एकल में जर्मनी की प्रतिद्वंद्वी जुलियन शेंक को हराकर हैदराबाद हॉटशॉट्स को पुणे पिस्टंस पर 2-0 की बढ़त दिलायी।
भारत की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना ने 59 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की तीसरे नंबर की शेंक को 17-21, 21-19, 11-6 से शिकस्त दी। उनके साथी अजय जयराम ने वियतनात के टिन मिंह गुएन को 40 मिनट तक चले पुरुष एकल मैच में 21-10, 21-8 से पराजित किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 00:16