आईसीसी अंपायरों के पैनल में शामिल शमसुद्दीन

आईसीसी अंपायरों के पैनल में शामिल शमसुद्दीन

दुबई : आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय पैनल के लिए नियुक्त पांच नये तीसरे अंपायरों में भारत के सी शमसुद्दीन को भी शामिल किया गया है।

शमसुद्दीन ने पिछले साल दिसंबर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये ट्वेंटी-20 मैच के जरिये अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। इसके बाद वह भारत और पाकिस्तान के बीच टी.20 मैच में भी अंपायर रहे थे।

‘द अमीरात इंटरनेशनल पैनल आफ अंपायर्स’ ऐसे अंपायरों का समूह है जिन्हें उनके स्वदेशी बोडरें द्वारा नामित किया जाता है और आईसीसी द्वारा मान्यता दी जाती है। इस समूह के अंपायरों को खेल के तीन में से किसी भी प्रारूप में अंपायरिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि तीसरे अंपायर के रूप में पैनल में नियुक्त पांच नये अंपायर अनीसुर रहमान (बांग्लादेश), माइकल गाफ और टिम रोबिनसन (दोनों इंग्लैंड), सी शामशुद्दीन (भारतः और डेरेक वाकर (न्यूजीलैंड) हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 3, 2013, 13:28

comments powered by Disqus