Last Updated: Tuesday, September 13, 2011, 05:21
लंदन : भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को लंदन में रहते आईसीसी पुरस्कार समारोह का बहिष्कार किया. भारत के तीन खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामांकित थे. टीम इंडिया का कहना है कि उन्हें समय पर समारोह का निमंत्रण नहीं मिला था. समारोह में अधिकतर इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल हुए थे. ये सभी पत्नी या महिला मित्र के साथ समारोह में आए थे.
भारतीय टीम के मैनेजर शिवलाल यादव का कहना है कि सोमवार दोपहर को आईसीसी की ओर से कहा गया कि शाम को समारोह में शामिल होना है, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई. सही तरीके से निमंत्रण मिलता तो हम सोज सकते थे.
उधर, आईसीसी का कहना है कि उसने समय पर निमंत्रण दिया है. बीसीसीआई को दो महीने पहले ही निमंत्रण भेज दिया गया था. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित डिनर समारोह में भी भारतीय टीम नहीं गई थी.
एक भारतीय टीवी चैनल के संवाददाता ने जब भारतीय खिलाडिय़ों से जानना चाहा कि क्या वे समारोह में शामिल होने वाले हैं. खिलाडिय़ों का जवाब था, ‘बिल्कुल नहीं। हमें निमंत्रण नहीं मिला है.’
First Published: Tuesday, September 13, 2011, 10:51