Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 15:25
दुबई : शानदार फार्म में चल रहे आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क शनिवार को करियर के सर्वश्रेष्ठ 900 अंकों के साथ आईसीसी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए।
आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 201 रन से हराया। इससे तीन मैचों की श्रृंखला में उसने 2-0 से बढ़त बना ली।
इस मैच से पहले क्लार्क के 888 रेटिंग अंक थे। उन्हें 106 रन की पारी से 12 रेटिंग अंक मिले और वह 900 अंक हासिल करने वाले सातवें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हो गए।
उनसे पहले डान ब्रैडमेन, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, डग वाल्टर्स, नील हार्वे और माइक हसी यह कमाल कर चुके हैं।
क्लार्क ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 11 मैचों में सर्वाधिक 1595 रन बनाए। उन्होंने एक साल में सर्वाधिक रन बनाने का पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का आस्ट्रेलियाई रिकार्ड भी तोड़ा।
मेलबर्न टेस्ट में हरफनमौला की भूमिका निभाने वाले मिशेल जानसन तीन पायदान चढकर गेंदबाजों की सूची में 18वें स्थान पर पहुंच गए। हरफनमौलाओं की सूची में वह चार पायदान चढकर 10वें स्थान पर पहुंचे हैं।
गेंदबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि हरफनमौलाओं की सूची में जाक कैलिस शीर्ष पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 29, 2012, 15:25