Last Updated: Tuesday, September 13, 2011, 10:22
आईसीसी की ड्रीम टेस्ट टीम में शामिल किए जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन इकलौते भारतीय हैं. सचिन के अलावा और कोई भारतीय खिलाड़ी अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाया.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वर्ष 2010 से 2011 के बीच खिलाड़ियों के टेस्ट प्रदर्शन के आधार पर यह ड्रीम टीम बनाई है. हालांकि 12वें खिलाड़ी के तौर पर ज़हीर खान को टीम में जगह मिली है.
सचिन तेंदुलकर ने 2010-11 के दौरान दस टेस्ट मैच खेले और तीन शतकों की मदद से 973 रन बनाए. उनका औसत 64.86 का रहा.

ड्रीम टीम में इंग्लैंड के सर्वाधिक पांच खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.
टीम में एलिएस्टर कुक, कुमार संगकारा, एबी डीविलियर्स, जैक कैलिस, स्टुअर्ट ब्रोड, डेल स्टेन और जेम्स एंडरसन भी शामिल हैं.
First Published: Tuesday, September 13, 2011, 15:52