Last Updated: Sunday, January 29, 2012, 12:33
दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की 31 जनवरी से एक फरवरी तक चलने वाली इस साल की पहली बैठक का मुख्य एजेंडा उपाध्यक्ष का नामांकन, टेस्ट क्रिकेट का विकास और स्वतंत्र समीक्षा होगा।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, आईसीसी बोर्ड बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मिले नामांकन पर विचार करके अगले आईसीसी उपाध्यक्ष के बारे में विचार करेगा जो 2014 में एलेन आईसैक के बाद आईसीसी अध्यक्ष बनेगा।
टेस्ट विश्व चैम्पियनशिप को स्थगित करने के फैसले के बाद आईसीसी बोर्ड 2017 आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले इस दौरान टेस्ट क्रिकेट को प्रोमोट करने के लिये पुरस्कार राशि के रूप में प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
आईसीसी के अनुसार, अन्य एजेंडों में आईसीसी वैश्विक क्रिकेट अकादमी की रिपोर्ट, घरेलू स्तर पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता को लागू करना, सुरक्षा संहिता को लागू करना और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान केपीएमजी की स्वंतत्र रिपोर्ट और आईसीसी नैतिक अधिकारी की सालाना रिपोर्ट शामिल हैं।
First Published: Sunday, January 29, 2012, 19:03