Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 12:56

दुबई: आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न को 19 जुलाई को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच लार्डस में होने वाले दूसरे टेस्ट के चायकाल के दौरान आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जायेगा। आईसीसी ने इसकी घोषणा की।
वार्न हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 69वें पुरूष सदस्य होंगे। आईसीसी ने 2012.13 में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, इंग्लैंड के एनिड बेकवेल और पूर्व आस्ट्रेलियाई साथी ग्लेन मैकग्रा को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है, जिससे वार्न इस साल इसमें जगह बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गये।
वार्न ने 1992 से 2007 के बीच 147 टेस्ट में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 25.41 औसत से 708 विकेट हासिल किये। वह 700 विकेट हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर थे।
उन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट चटकाये हैं और वह उस आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जिसने लार्डस में 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप जीता था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 12:56