आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत पिछाड़ा - Zee News हिंदी

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत पिछाड़ा

दुबई : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे में 2-0 से श्रृंखला जीतकर रैकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची।

 

ऑस्ट्रेलिया जब वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी तब उसके और भारत के अंक समान थे लेकिन दशमलव अंक के आधार पर भारत तीसरे स्थान पर कायम था। लेकिन श्रृंखला जीतने के बाद भारत से उसका एक अंक अधिक हो गया।

 

टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड पहले स्थान पर बरकरार है जबकि दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका कायम है। दक्षिण अफ्रीका भी दशमलव अंकों में पीछे होने की वजह से ही दूसरे स्थान पर है।

 

1. इंग्लैंड-116

2. दक्षिण अफ्रीका-116

3. आस्ट्रेलिया-112

4. भारत-111

5. पाकिस्तान-108

6. श्रीलंका-99

7. वेस्टइंडीज-85

8. न्यूजीलैंड-85

9. बांग्लादेश-8

First Published: Sunday, April 29, 2012, 19:07

comments powered by Disqus