आईसीसी ने मांगी इंटरपोल से मदद - Zee News हिंदी

आईसीसी ने मांगी इंटरपोल से मदद



नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने भ्रष्टाचार रोधी तंत्र को मजबूत करने और संगठित अपराध को स्पॉट फिक्सिंग व गैरकानूनी सट्टेबाजी के जरिए खेल में दाखिल होने से रोकने के लिए इंटरपोल की मदद मांगी है।

 

देश की तीन दिवसीय यात्रा पर आए इंटरपोल के प्रमुख रोनाल्ड के नोबल ने कहा कि वे आईसीसी और बीसीसीआई के साथ साझेदारी करके इनके भ्रष्टाचार रोधी तंत्र को मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हैं।

 

नोबल ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘युवा खिलाड़ी संगठित अपराधियों और गैरकानूनी सट्टेबाजों के लिए आसान निशाना हैं। हमें पता है कि इंटरनेट पर ऑनलाइन सट्टेबाजी से मैच फिक्सिंग होती है, हालांकि नतीजा नहीं बदलता। ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिए लोग मैच के नतीजे से छेड़छाड़ के बिना काफी पैसा कमा सकते हैं।’ सितंबर में आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख रोनी फ्लानेगन ने कहा था कि इंटरपोल के साथ बातचीत चल रही है।

 

क्रिकेट संस्थाओं के साथ इंटरपोल की प्रस्तावित साझेदारी के बारे में सीबीआई के निदेशक एपी सिंह ने कहा, ‘वे (आईसीसी) क्रिकेट में संगठित अपराध को घुसने से रोकने की कोशिश में जुटे हैं और यहीं इंटरपोल भूमिका निभा सकता है। 21 जनवरी 2012 को दुबई में आईसीसी की बैठक होगी जिसमें इंटरपोल हिस्सा लेगा और उधर इस मामले में आगे की चर्चा की जाएगी।’ इंटरपोल सिंगापुर में फीफा की मदद से 10 साल के लिए खेलों के लिए एक समर्पित केंद्र स्थापित कर रहा है जो वैश्विक सट्टेबाजी और संगठित अपराधियों से निपटने के लिए फुटबॉल की वैश्विक संस्था के प्रयासों का नतीजा है।

 

सूत्रों ने कहा कि इंटरपोल क्रिकेट संस्था के साथ भी इस तरह के इंतजाम की संभावना पर विचार कर रहा है। नोबल ने कहा कि इंटरनेट और मैचों के सीधे कवरेज से अब अवैध सट्टेबाजी अंतरराष्ट्रीय हो गई है। उन्होंने कहा कि इंटरपोल का नेटवर्क दुनिया भर में होने के कारण अवैध सट्टेबाजी के बारे में वह आईसीसी से सूचनाएं बांट सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इंटरपोल क्रिकेट में भ्रष्टाचार मामले की जांच नहीं करेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 16, 2011, 20:44

comments powered by Disqus