Last Updated: Tuesday, April 9, 2013, 20:35
दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक आर्काइव वेबसाइट लांच करने की घोषणा की जिसमें 1975 के पुरुष विश्व कप से लेकर हाल में हुए महिला विश्व कप 2013 जैसे आईसीसी टूर्नामेंटों की फुटेज होंगी।
क्रिकेट की वैश्विक संस्था आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि यह 1975 में हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से लेकर आईसीसी महिला विश्व कप 2013 तक की अतीत की आईसीसी प्रतियोगिताओं के लिए ‘सर्च इंजन’ होगा।
विज्ञप्ति के अनुसार आईसीसी प्रतियोगिताओं के 3000 घंटे से भी अधिक के ऐतिहासिक लम्हें और इसे डिजिटल रूप में स्थानांतरित करने की क्षमता के कारण इससे पहले आईसीसी फुटेज को देखने और अपने पास रखने का इससे सरल तरीका नहीं था।
वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण के बाद पत्रकार, प्रोडक्शन हाउस, फिल्म निर्माता और अन्य इच्छुक लोगों के पास विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ लम्हों को देखने का मौका होगा।
वेबसाइट पर पिछले साल हुए आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 2012 और आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2012 सहित आईसीसी प्रतियोगिताओं का 38 साल का आर्काइव मौजूद होगा।
आईसीसी आर्काइव वेबवाइट की पूर्ण सूची इस प्रकार है: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप: 1975, 1979, 1983, 1999, 2003, 2007, 2011 आईसीसी महिला विश्व कप: 2009, 2013 आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी: 2009 आईसीसी विश्व ट्वेंटी2: 2007, 2009, 2010, 2012 आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप: 2008, 2012 (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 9, 2013, 20:35