आईसीसी महिला विश्वकप : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंडीज को सस्ते में समेटा

आईसीसी महिला विश्वकप : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंडीज को सस्ते में समेटा

आईसीसी महिला विश्वकप : ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंडीज को सस्ते में समेटामुंबई : पांच बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट के आखिरी सुपर सिक्स मैच में आज वेस्टइंडीज को सिर्फ 164 रन पर समेट दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। सिर्फ डीएंड्रा डोटिन ही अच्छी पारी खेल सकी जिसने 67 गेंद में एक छक्के और 10 चौकों के साथ 60 रन बनाए।

कैरेबियाई टीम 47 ओवर में पवेलियन लौट गई। इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ उसने लीग मैच में आठ विकेट पर 368 रन बनाये थे। डोटिन के अलावा सलामी बल्लेबाज नताशा मैकलीन (26), शकाना किंटेन (15) और ट्रेमेन स्मार्ट (10) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 फरवरी को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए वेस्टइंडीज को यह मैच हर हालत में जीतना है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों मेगान शट और होली फर्लिंग ने शीर्ष सात में से छह विकेट लिए जब स्कोर 92 रन ही था। आफ स्पिनर लीसा सठालेकर को भी विकेट मिला। डोटिन ने पहली गेंद से ही आक्रामक खेल दिखाया। उसने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धता बताते हुए कई बेहतरीन शाट खेले।

वेस्टइंडीज की आधी टीम 19वें ओवर में पवेलियन लौट चुकी थी जब स्कोर 59 रन था। शट ने सलामी बल्लेबाज जूलियाना नीरो और तीसरे नंबर की बल्लेबाज शीमेइन कैंपबेल को आउट किया। शट ने 10 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं फर्लिंग ने सात ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 14:25

comments powered by Disqus