Last Updated: Monday, September 24, 2012, 15:03
कोलंबो : मिताली राज सोमवार को यहां लांच की गई आईसीसी महिलाओं की टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में तीसरे नंबर से सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं जबकि झूलन गोस्वामी गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है।
एक अन्य भारतीय हरप्रीत कौर 587 अंक से बल्लेबाजी सूची में छठे पायदान पर काबिज हैं। मिताली के 652 रेटिंग अंक हैं जबकि झूलन 653 अंक से दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। अनिता शर्मा आल राउंडर खिलाड़ियों की सूची में 205 अंक से पांचवें पायदान पर हैं।
इंग्लैंड की सारा टेलर और आस्ट्रेलिया की लिजा स्टालेकर क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी में नंबर एक रैंकिंग खिलाड़ी हैं। गाले में 26 सितंबर से शुरू होने वाली आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी20 के शुरू होने से दो दिन पहले ही यह टी20 रैंकिंग लांच की गई। टेलर ने हाल में आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आफ द इयर पुरस्कार जीता था, वह 691 रेटिंग अंक से बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर हैं। इंग्लैंड की कप्तान चालरेट एडवर्डस बल्लेबाजी सूची में दूसरे स्थान पर हैं और टेलर से सिर्फ नौ रेटिंग अंक पीछे 682 अंक पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 15:03