Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 13:06
कोलंबो : पिछले साल शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली भारतीय टेस्ट टीम का कोई भी सदस्य इस साल आईसीसी की टेस्ट टीम में शामिल नहीं है जबकि दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का इसमें दबदबा है।
भारत को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया ने लगातार आठ टेस्ट में हराया जिससे भारत से नंबर वन की बादशाहत छिन गई थी। आईसीसी सालाना पुरस्कारों के साथ आज टेस्ट टीम का भी ऐलान किया गया जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पांच और इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। टीम का चयन वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्लाइव लायड की अगुवाई वाली पैनल ने किया।
टीम : बल्लेबाजी क्रम से एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड), हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), कुमार संगकारा (श्रीलंका), जाक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), माइकल क्लार्क (आस्ट्रेलिया, कप्तान), शिवनारायण चंद्रपाल (वेस्टइंडीज), मैट प्रायर (इंग्लैंड, विकेट कीपर), स्टुअर्ट ब्राड (इंग्लैंड), सईद अजमल (पाकिस्तान), वेर्नोन फिलांडर (दक्षिण अफ्रीका), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) , 12वां खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 13:06