Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 14:26
दुबई : अमेरिका और युगांडा समेत दुनिया की 16 टीमें श्रीलंका में अगले साल मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप क्वालीफायर में भाग लेंगी। आईसीसी विश्व टी20 क्वालीफायर संयुक्त अरब अमीरात में 13 से 24 मार्च तक खेले जाएंगे।
बारह दिवसीय क्वालीफायर के मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जायेंगे। सोलह टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। अफगानिस्तान, कनाडा, पापुआ न्यू गिनीया, हांगकांग, बरमूडा, डेनमार्क और नेपाल ग्रुप ए में हैं जबकि आयरलैंड, कीनिया, स्काटलैंड, नामीबिया, युगांडा, ओमान, इटली और अमेरिका ग्रुप बी में हैं।
टूर्नामेंट की विजेता टीम सितंबर 2012 में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज से जुड़ेंगी। वहीं उपविजेता टीम ग्रुप ए में होगी जिसमें इंग्लैंड और 2007 की विजेता भारतीय टीम हैं।
आईसीसी वैश्विक विकास प्रबंधक टिम एंडरसन ने कहा, यह आखिरी क्वालीफायर उस प्रक्रिया का अंत है जिसमें 2010 से 2011 तक 13 क्षेत्रीय टूर्नामेंट खेले गए जिसमें आईसीसी के 90 एसोसिएट और एफिलिएट सदस्यों ने भाग लिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 19:59