'आकाशवाणी को मैच प्रसारण का अधिकार मिले' - Zee News हिंदी

'आकाशवाणी को मैच प्रसारण का अधिकार मिले'



नई दिल्ली : निम्बस और प्रसार भारती के बीच भारत और इंग्लैंड क्रिकेट श्रृंखला के प्रसारण अधिकारों को लेकर चल रहे विवाद में हस्तक्षेप करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बीसीसीआई से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है ताकि आकाशवाणी इन मैचों का आंखों देखा हाल सुना सके।

 

आकाशवाणी अभी आंखों देखा हाल नहीं सुना पा रहा है क्योंकि निम्बस उससे विज्ञापनों से होने वाली कमाई का 50 प्रतिशत मांग रहा है और उसने इसलिए फीड देने से इंकार कर दिया। मंत्रालय ने बीसीसीआई को लिखे पत्र में कहा है, निम्बस की तरफ से यह कार्रवाई प्रसार भारती से टकराव मोल लेना लगता है।

 

मंत्रालय ने बीसीसीआई को सुझाव दिया है कि खेल प्रतियोगिताओं के रेडियो प्रसारण अधिकारों को टीवी प्रसारण अधिकारों के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए और जहां तक भारत का सवाल है तो इसे आपसी सहमति से तय कीमत पर सीधे आकाशवाणी को मुहैया कराया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 22, 2011, 14:27

comments powered by Disqus