Last Updated: Friday, June 15, 2012, 15:32

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली, जिन्हें लोग उनकी आक्रामक शैली के लिए जानते हैं, ने कहा है कि आक्रमकता उनकी ताकत है और वह इसे कम नहीं करना चाहते। कोहली ने कहा कि आक्रमकता मेरी पहचान है। यह मेरी आक्रमकता ही है, जिसके कारण मैं मैदान पर बेहतर खेल दिखा पा रहा हूं। मैं नहीं समझता कि मुझे इसमें कमी लाने की जरूरत है।
मैं मानता हूं कि कभी-कभी मैं सीमाओं को लांघ जाता हूं। मैं इस संबंध में सचेत हूं और इसका ध्यान रखने की कोशिश करूंगा।
कोहली ने कहा कि उन्हें भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से आक्रमकता पर नियंत्रण रखने की सीख मिली है। कोहली बोले कि जहां तक धौनी की बात है तो वह मैदान के अंदर और मैदान के बाह काफी शांत और संयमित दिखाई देते हैं।
कोहली विज्ञापन बाजार में काफी लोकप्रिय नाम हो चुके हैं। उनके पास आज नाइकी, रॉयल चैलेंज, फार्स्ट ट्रैक, पेप्ली, फेयर एंड लवली, हर्बालाइफ, फ्लाइंग मशीन, 3सी कम्पनी, टीवीए और रेज चीफ जूतों के रूप में कई बड़े ब्रांड हैं।
कोहली मानते हैं कि लोकप्रियता चाहें जितनी भी मिल जाए, व्यक्ति को अपना असल स्वाभाव नहीं छोड़ना चाहिए। कोहली ने कहा कि अपने असल स्वभाव को पकड़े रहो। जो करते हो, करते रहो। इस बात की चिंता मत करो कि लोग क्या सोचते हैं। यही सब बातें हैं, जिन पर मैं विश्वास रखता हूं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 15:32