आखिरी ओवर में रन लुटाना महंगा पड़ा : धोनी

आखिरी ओवर में रन लुटाना महंगा पड़ा : धोनी

आखिरी ओवर में रन लुटाना महंगा पड़ा : धोनी राजकोट : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड की पारी के दौरान आखिरी दो ओवर में 38 रन लुटाना टीम को महंगा पड़ा। मैच के बाद धोनी की प्रेस कान्फ्रेंस बेहद संक्षिप्त रही क्योंकि सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने बिजली गुल कर दी थी।

धोनी ने अपनी टीम की नौ रन की हार के बाद कहा,‘हां हमने आखिरी दो ओवरों में काफी रन लुटाए। बल्लेबाजी में हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उन पर दबाव बनाने के लिए अंतिम दस ओवरों में हमारे पास पर्याप्त विकेट नहीं थे। यदि मैं दो ओवर और टिके रहता तो परिस्थितियां कुछ और होती।’

एससीए के अधिकारियों ने पुरस्कार वितरण समारोह के बाद भी उपस्थित दर्शकों के लिए ध्वनि और लेजर शो आयोजित करने के लिए स्विच आफ कर दिए थे। धोनी ने तब तक कुछ सवालों के जवाब दिए थे जबकि बिजली गुल कर दी गई जिसके कारण भारतीय कप्तान को भी कहना पड़ा, ‘क्या यहीं पर समाप्त कर दें।’

विजेता इंग्लैंड टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक मीडिया को संबोधित ही नहीं कर पाए। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 49वें ओवर में 20 रन जबकि भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में 18 रन लुटाए थे।

जब एक स्थानीय पत्रकार ने पूछा कि क्या टीम प्रबंधन ने रन मशीन चेतेश्वर पुजारा को बाहर बिठाकर गलत फैसला किया तो धोनी ने ‘न’ में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘जैसा मैंने कहा कि हमें कुछ विकेट बचाये रखने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यदि मैं दो ओवर और टिक जाता तो स्थिति अलग होती।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 11, 2013, 23:29

comments powered by Disqus