Last Updated: Monday, September 26, 2011, 19:10
बेंगलूरः चैंपियंस लीग टी-20 के छठे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो को एक विकेट से हरा दिया. इस रोमांचक मैच का रिजल्ट आखिरी गेंद पर निकला.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी त्रिनिदाद एंड टोबैगो की टीम ने जमकर संघर्ष करते हुए 98 रन पर ऑल आउट हो गई. मुंबई इंडियंस ने 99 रनों की चुनौती को पीछा करते हुए अपने 9 विकेट गंवा दिए. एक समय ऐसा लग रहा था कि त्रिनिदाद एंड टोबैगो इस मैच को जीत जाएगी. लेकिन अंतिम गेंद पर 2 रन बनाकर मुंबई इंडियंस ने मैच को अपने कब्जे में कर लिया.
मुंबई इंडियंस की तरफ से अंबाती रायडू ने सबसे अधिक 36 रन बनाए. इसके अलावा सुमन ने 10 रन, ब्लिजार्ड ने 2 रन, फ्रैंक्लिन और साइमंड्स ने शून्य, पोलार्ड और हरभजन सिंह ने 9 रन, सतीश ने 14 रन, मलिंगा ने 15 रन, जबकि चहल ने नाबाद 2 रन बनाए.
चैम्पियंस लीग में मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया था. त्रिनिदाद एंड टोबैगो की तरफ से रवि रामपॉल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. इसके अलावा नारिने ने 2 विकेट और एस. बद्री ने एक विकेट लिया, मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए.
इससे पहले मुंबई इंडियंस की धारदार गेंदबाजी के आगे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिनिदाद एंड टोबैगो की पूरी टीम 16.2 ओवर में 98 रन बनाकर आउट हो गई. हरभजन सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. हरभजन के अलावा लसिथ मलिंगा ने 2 विकेट लिए, जबकि अहमद, फ्रैंक्लिन और पोलार्ड को 1-1 विकेट मिला. त्रिनिदाद एंड टोबैगो की तरफ से जे. मोहम्मद ने सबसे अधिक 23 रन बनाए. इसके अलावा सिमोंस ने 21 रन, बराथ ने 11 रन, ब्रावो ने 18 रन, डेरेन गंगा ने 5 रन, दीनेश रामदिन, कूपर और रामपॉल ने शून्य, शेरविन गंगा ने 2 रन और नारिने ने 11 रन बनाए.
First Published: Tuesday, September 27, 2011, 00:41