आखिरी टेस्ट में 8 रन पर आउट हुए पोंटिंग

आखिरी टेस्ट में 8 रन पर आउट हुए पोंटिंग

आखिरी टेस्ट में 8 रन पर आउट हुए पोंटिंगपर्थ : आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग अपनी आखिरी टेस्ट पारी में आठ रन बनाकर आउट हो गए । इसके साथ ही सत्रह बरस के उनके टेस्ट कैरियर का भी अंत हो गया जिसमें वह क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने ।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के दौरान राबिन पीटरसन की गेंद पर वह जाक कैलिस को कैच देकर आउट हुए ।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पोंटिंग को गार्ड आफ आनर दिया और आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उनसे हाथ मिलाया ।

पोंटिंग ने पांचवीं गेंद पर मोर्नी मोर्कल को पूल शाट खेलकर चौका लगाया । वह हालांकि सिर्फ 23 गेंद खेल सके और लंच से पहले आउट हो गए ।

पोंटिंग ने टेस्ट कैरियर में 51.85 की औसत से 13378 रन बनाये । उनसे अधिक रन सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर ने बनाये हैं । (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 12:58

comments powered by Disqus