Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 13:44

कोलंबो : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 3-1 से बढत लेने के बाद श्रीलंका ने बुधवार को होने वाले आखिरी मैच में महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा और रंगाना हेराथ जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है ।
विमुक्ति परेरा और चतुरंगा डिसिल्वा को पदार्पण का मौका दिया गया है जबकि खराब फार्म से जूझ रहे बल्लेबाज कुसल जेनिथ परेरा को एक और अवसर दिया है जो उपुल थरंगा की जगह लेंगे । विमुक्ति परेरा मध्यम तेज गेंदबाज हैं जबकि चतुरंगा डिसिल्वा हरफनमौला हैं ।
टीम : एंजेलो मैथ्यूज ( कप्तान ), दिनेश चांदीमल ( उपकप्तान ), टी एम दिलशान, कुसल जेनिथ परेरा, लाहिरू तिरिमन्ने, कुमार संगकारा, एंजेलो परेरा, तिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, शमिंदा ईरांगा, विमुक्ति परेरा, सचित्रा सेनानायके, अजंता मेंडिस, दिमुथ करूणारत्ने, चतुरंगा डिसिल्वा । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 13:31