Last Updated: Monday, March 5, 2012, 10:22
एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया त्रिकोणीय एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला का खिताब जीतने से केवल एक कदम की दूरी पर है और मेजबान टीम बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स के दूसरे मैच में बेहतरीन जज्बे का प्रदर्शन कर रही श्रीलंका के खिलाफ आज ही ट्राफी हासिल करने का प्रयास करेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में श्रीलंका को त्रिकोणीय श्रृंखला के उच्च स्कोर वाले पहले रोमांचक फाइनल में 15 रन से शिकस्त देकर कामनवेल्थ बैंक ट्राफी जीतने की ओर कदम बढ़ाये। मेजबान टीम इसी लय को जारी रखने और कल ही श्रृंखला का परिणाम तय कराने के लिये बेताब होगी। लेकिन ऐसा तभी होगा जब उसके गेंदबाज अधिक अनुशासित प्रदर्शन करें जिन्होंने कल श्रीलंका के मध्य क्रम और पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन फाइनल में 1- 0 से आगे है लेकिन उसे कल के मैच से पहले कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा । कप्तान माइकल क्लार्क ने भी स्वीकार किया कि उनके गेंदबाज पावरप्ले और अंतिम ओवरों में जूझ रहे थे।
क्लार्क इस बात से भी हैरान थे कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नेट के दौरान गेंदबाजी में काफी वैरिएशन दिखा रहे हैं लेकिन क्रीज पर आते ही विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के दबाव से इसे खो बैठते हैं । आस्ट्रेलियाई टीम की भारत पर टेस्ट श्रृंखला में सफलता बेन हिल्फेन्हास और जेम्स पैटिनसन के कंधों पर निर्भर थी।
वार्नर की चोट से पीटर फोरेस्ट के लिए दरवाजे खुल जायेंगे जिन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछली छह पारियों में 41.16 के औसत से 247 रन बनाये हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है। वहीं श्रीलंकाई टीम ने इस श्रृंखला में आस्ट्रेलिया की कमजोरियों को सार्वजनिक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
इसे देखते हुए जयवर्धने और उनकी टीम कल एडिलेड की बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर अच्छे प्रदर्शन की आस लगाये होगी । श्रीलंका लसिथ मलिंगा से भी कल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद लगाये होगा । यह तेज गेंदबाज पिछले तीन में से दो मैचों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया है जिसने पिछले हफ्ते भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 96 और 74 रन गंवाए।
टीमें इस प्रकार है :
श्रीलंका - महेला जयवर्धने कप्तान, तिलकरत्ने दिलशा, कुमार संगकारा, दिनेश चांदीमल, लाहिरू थिरिमाने, नुआन कुलशेखरा, लसिथ मलिंगा, रंगना हेराथ, धम्मिका प्रसाद, फरवेज महरूफ और उपुल थरंगा।
ऑस्ट्रेलिया - माइकल क्लार्क कप्तान:, मैथ्यू वेड, शेन वाटसन, पीटर फोरेस्ट, माइकल हस्सी, डेविड हस्सी, डान क्रिस्टियन, जेवियर डोहर्टी, ब्रेट ली, बेन हिल्फेन्हास और जेम्स पैटिनसन। मैच भारतीय समयानुकसार सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 00:29