`आतंकवादी` की तरह खेल खेलते हैं सहवाग : सादिक

`आतंकवादी` की तरह खेल खेलते हैं सहवाग : सादिक

`आतंकवादी` की तरह खेल खेलते हैं सहवाग : सादिककोलकाता: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सादिक मोहम्मद ने मंगलवार को भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को `आतंकवादी` कहकर सम्बोधित किया। सादिक के मुताबिक सहवाग का बल्ला एक बार चल निकलता है तो उनका आतंक विपक्षी खिलाड़ियों के सिर चढ़कर बोलता है। सादिक ने ईडन गरडस में मंगलवार को कहा कि जब सहवाग बल्लेबाजी शुरू करते हैं तो वह `आतंकवादी` की तरह दिखते हैं। मैं अपने शब्दों के माध्यम से उन्हें पूरा सम्मान देते हुए यह करना चाहता हूं कि जब वह गेंदों की धुनाई शुरू कर देते हैं तो फिर उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।

सादिक भारत और पाकिस्तान के बीच जारी द्विपक्षीय श्रृंखला के सद्भावना दूत के तौर पर भारत दौरे पर हैं।

सादिक ने पाकिस्तान के मौजूदा सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद की भी तारीफ की। सादिक के मुताबिक नासिर में लम्बी पारियां खेलनी की क्षमता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 09:31

comments powered by Disqus