आनंद का नाम भारत रत्‍न के लिए प्रस्‍तावित - Zee News हिंदी

आनंद का नाम भारत रत्‍न के लिए प्रस्‍तावित

 

चेन्नई : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने मंगलवार को ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन के नाम की भारत रत्न पुरस्कार के लिये अनुशंसा करने का फैसला किया। एआईसीएफ ने आज आमसभा की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके विश्व चैम्पियन आनंद के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया।

 

इसके साथ ही इसने पश्चिम बंगाल शतरंज संघ को अमान्य करने और राज्य में खेल के संचालन के लिए तदर्थ समिति के गठन का भी फैसला किया। समिति में देबाशीष बरूआ, अतनु लाहिड़ी (समन्वयक) और तरुण बनर्जी शामिल होंगे। इसके साथ ही टेनविक स्पोर्ट्स (पूर्व भारतीय क्रिकेट अनिल कुंबले की कंपनी) के सात्थ मिलकर राष्ट्रीय शतरंज अकादमी के गठन की संभावना तलाशने का भी फैसला किया गया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 21:04

comments powered by Disqus