आनंद को सोकोलोव ने ड्रा पर रोका

आनंद को सोकोलोव ने ड्रा पर रोका

आनंद को सोकोलोव ने ड्रा पर रोका विज्क आन जी (हालैंड): विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद यहां चल रहे 75वें टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के आठवें राउंड में हालैंड के इवान सोकोलोव से ड्रा खेलने के कारण दूसरे स्थान पर खिसक गये।

आठ राउंड के बाद आनंद 5.5 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने रूस के सरगेई कारजाकिन को हराकर एकल बढ़त हासिल की। इस कैटेगरी 20 सुपर टूर्नामेंट के पांच राउंड और खेले जाने बाकी हैं। इस जीत से कार्लसन के संभावित नौ में से छह अंक हैं।

दिन में तीन बाजियों का परिणाम निकला जिसमें कार्लसन के अलावा इटली के फैबियानो कारूआना ने हालैंड के इरविन लामी पर जीत दर्ज की जबकि अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन ने भाग ले रही एकमात्र महिला चीन की यिफान होउ को पराजित किया।

भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने हंगरी के पीटर लेको से बाजी बराबर की जबकि हालैंड की अनीष गिरी ने भी चीन के वांग हाओ से ड्रा खेला। अन्य बाजियों में अमेरिकी हिकारू नाकामुरा ने स्थानीय स्टार लोएक वान वेली को शिकस्त दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 11:56

comments powered by Disqus