आनंद ने अनीश गिरी से ड्रॉ खेला

आनंद ने अनीश गिरी से ड्रॉ खेला

विज्कआनजी (हालैंड): विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने यहां टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के 75वें चरण के दूसरे राउंड में मौके गंवाते हुए हालैंड के चैम्पियन अनीश गिरी से ड्रा खेला जबकि पी हरिकृष्णा ने अपने से उंची रैंकिंग पर काबिज इटली के फैबियानो कारूआना से अंक बांटे।

दूसरे राउंड की किसी भी बाजी में परिणाम नहीं निकला जबकि सारे गेम चुनौतीपूर्ण रहे। इससे शीर्ष स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और हरिकृष्णा दो बाजियों में 1.5 अंक लेकर रूस के सरगेई कारजाकिन के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर बने हुए हैं।

आंनद दो राउंड के बाद एक अंक से 10 खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि पूर्व विश्व महिला चैम्पियन चीन की यिफान होउ और गिरी कैटेगरी 20 सुपर टूर्नामेंट में आधा अंक लेकर तालिका में निचले पायदान पर बने हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 12:22

comments powered by Disqus