Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 11:43

साओ पाउलो : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने लगातार दूसरा ड्रा खेलते हुए पांचवें शतरंज मास्टर्स फाइनल के दूसरे दौर में आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन के साथ मुकाबला बराबरी पर खत्म किया ।
अभी तक दोनों बाजियों में सफेद मोहरों से खेलने वाले आनंद की शुरूआत अच्छी नहीं रही । चार महीने के ब्रेक के बाद वह प्रतिस्पर्धी शतरंज में लौटे हैं ।
अब बाकी के मुकाबलों में आनंद पर दबाव होगा । उन्हें सिर्फ तीन बाजियां सफेद मोहरों से और पांच काले मोहरों से खेलनी है ।
इस बीच इटली के फेबियानो कारूआना ने रूस के सर्जेइ कर्जाकिन को हराकर बढत बना ली है । आरोनियन दूसरे स्थान पर है जिनके चार अंक है । वहीं मैग्नस कार्लसन के तीन अंक हैं । बाकी मुकाबलों में नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने स्पेन के फ्रांसिस्को वालेजो पोंस को मात दी ।
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 11:43