Last Updated: Thursday, November 24, 2011, 10:43
मास्को : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने ताल मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के सातवें राउंड में नार्वे के मैग्नस कार्लसन से ड्रॉ खेला जिससे वह संयुक्त छठे स्थान पर खिसक गए हैं।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने आसान ड्रॉ खेला। वासिले इवानचुक ने अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को हराकर बड़ा उलटफेर किया जबकि बचे हुए मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। इवानचुक को इस परिणाम से काफी फायदा हुआ क्योंकि वह शीर्ष पर चल रहे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए।
विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर इजरायल के बोरिस गेलफैंड ने रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक से बाजी ड्रॉ कराई। पीटर स्विडलर और इयान नेपोमनियाच्ची के बीच हुए रूसी खिलाड़ियों के मुकाबले में दोनों ने यही परिणाम हासिल किया। अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और सरगेई कारजाकिन ने भी अंक बांटे।
शीर्ष पर चल रहे सभी खिलाड़ियों के चार अंक हैं जबकि आनंद और स्विडलर 3.5 अंक से संयुक्त छठे स्थान पर हैं। क्रैमनिक आधा अंक पीछे आठवें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि नाकामुरा और गेलफैंड अंतिम स्थान पर हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 24, 2011, 16:13