Last Updated: Monday, February 18, 2013, 15:16

बाडेन बाडेन (जर्मनी) : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने अंतिम दौर में जर्मनी के अरकादीज नाईदित्स पर शानदार जीत से ग्रेंके शतरंज क्लासिक ट्राफी अपने नाम कर साल का पहला खिताब हासिल किया।
आनंद को जीत के लिये इटली के फैबियानो कारूआना के परिणाम का भी इंतजार करना पड़ा जिन्होंने जर्मनी के डेनियल फ्राइडमैन से बाजी ड्रा करायी और इस तरह भारतीय शीर्ष खिलाड़ी को जीत मिली।
आनंद ने टूर्नामेंट के बाद प्रेस कांफ्रेस में कहा,‘बिलबाओ 2011 के बाद मेरी सबसे बड़ी समस्या अहम तक स्थान पर पहुंचना थी। इस साल नयी समस्या इन अहम मौकों को भुनाने की थी। मैं लोगांे को आधा अंक भेंट स्वरूप दे रहा था।’
आनंद के लिये यह जीत काफी लंबे समय बाद आयी है और इस साल के अंत में उन्हें विश्व चैम्पियनशिप मैच खेलना है जिससे पहले यह जीत अच्छी रही।
इस भारतीय ने 6.5 अंक से खिताब जीता जबकि कारूआना उनसे आधा अंक पीछे रहे।
इंग्लैंड के माइकल एडम्स और जर्मनी के जार्ज मेयर के बीच भी बाजी ड्रा रही, जो पांच पांच अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 18, 2013, 15:16