आनंद फाइनल मास्टर्स में अंतिम स्थान पर - Zee News हिंदी

आनंद फाइनल मास्टर्स में अंतिम स्थान पर

बिलबाओ (स्पेन) : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को चौथे फाइनल मास्टर्स के नौवें दौर में आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे यह भारतीय दिग्गज कैटेगेरी 22 के इस शतरंज टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर खिसक गया.
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन शीर्ष पर चल रहे युक्रेन के वैसिली इवानचुक को दो बाजियों में दूसरी बार हराकर 14 अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं. नौवें दौर से पहले इवानचुक ने अन्य खिलाड़ियों पर तीन अंक की बढ़त बना रखी थी, लेकिन कार्लसन ने जोरदार खेल से उन्हें मात दे दी. टूर्नामेंट का पहला चरण ब्राजील के साओ पाउलो में खेला गया था.
एक अन्य बाजी में स्पेन के फ्रांसिस्को वालेजो पोंस ने एक बार फिर उलटफेर करते हुए अमेरिका के हिकारू नाकामूरा को हराया. नाकामूरा को 40वीं चाल पर समय खत्म होने से हारा हुआ घोषित किया गया. इस समय वह बाजी ड्रा कराने की स्थिति में थे.
टूर्नामेंट में अब जब केवल एक दौर बचा है तब इवानचुक के पास टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने का बेहतर मौका है क्योंकि उन्हें अंतिम दौर में सफेद मोहरों के साथ अरोनियन का सामना करना है. आनंद को अंतिम दौर में सफेद मोहरों से खेलना है.
इवानचुक और कार्लसन 14-14 अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं. नाकामूरा 11 अंक जुटाकर अरोनियम के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. पोंस 10 अंक जुटाकर पांचवें स्थान पर हैं जबकि आनंद नौ अंक के साथ छह खिलाड़ियों के इस डबल राउंड रोबिन टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर चल रहे हैं. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 11, 2011, 13:06

comments powered by Disqus