आमिर ने दी फिक्सिंग से दूर रहने की सलाह - Zee News हिंदी

आमिर ने दी फिक्सिंग से दूर रहने की सलाह

नई दिल्ली : पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर दुनिया के युवा क्रिकेटरों को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई की शिक्षाप्रद वीडियो में मैच फिक्सिंग से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं । आमिर पर 2010 स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से पांच साल का प्रतिबंध लगा था ।

 

उन्होंने इस वीडियो में खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘जेल सभी के लिये खराब जगह है, कभी भी ऐसी गलती मत करना जो मैंने की थी । ’ उन्होंने कहा, ‘मैं बेवकूफ था कि मैंने किसी को इस बारे में नहीं बताया, मुझमें ऐसा करने का साहस नहीं था । अगर कोई भी आपके पास आता है और उस (मैच फिक्सिंग)  तरह की चीजें करने को कहता है तो सीधे आईसीसी टीम और टीम प्रबंधन के पास जाओ, वे आपकी मदद कर सकते हैं । ’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 15:23

comments powered by Disqus